जलौन

 नियमो की धज्जियां उड़ाते पट्टा संचालक एनजीटी व सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की जमकर अवेहलना कर रहे हैं।  

जालौन में खनन माफियाओ के हौसले बुलंद हैं। नियमो की धज्जियां उड़ाते पट्टा संचालक एनजीटी व सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की जमकर अवेहलना कर रहे हैं।मामला जालौन के डकोर कोतवाली क्षेत्र के बधोली खंड संख्या 5 आ का है। जहां पट्टा संचालक ने मौरंग में अधिक मुनाफे के चक्कर में नदी की जलधारा को ही रोक दिया। इतना ही नही नदी में भारी भरकम पोकलैंड मशीनो से खनन किया जा रहा है। जबकि पोकलैंड मशीनो से खनन प्रक्रिया को प्रतिबंधित किया गया है। नियमो को ताक पर रखकर यह मौरंग माफिया का अवैध खनन करने में लगे हुए हैं।
वही मामले को लेकर अपर जिलाधिकारी पूनम निगम ने बताया कि अवैध खनन की रोकथाम के लिए एसडीएम व सीओ की एक संयुक्त टीम को लगाया गया है जो कि समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाती है इसके अलावा यदि जिले में अवैध खनन का कोई भी मामला सामने आता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बालू से लदे ओवरलोड ट्रकों को लेकर जब आरटीओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लगातार चयन अभियान चलाया जा रहा है वही आपकी जरिए सूचना लगे तो एक बार फिर चेकिंग अभियान चलाकर ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई की जाएगी

बाईट-- पूनम निगम अपर जिला अधिकारी जालौन

बाईट- सौरभ कुमार एआरटीओ जालौन

रिपोर्ट:-  अनिल कुमार जलौन

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने