प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पात्रों के खातों में भेजे गए 13 करोड़ रुपये

         गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकरनगर। शहरी क्षेत्र में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का पक्के आवास में रहने का सपना मंगलवार को पूरा हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 329 पात्रों को प्रथम किस्त, जबकि 791 पात्रों के खाते में दूसरी किस्त की राशि भेज दी। कुल 13 करोड़ 51 लाख रुपये पात्रों के खाते में भेजे गए। ऐसे में मंगलवार को प्रथम चरण में कुल 1120 पात्रों के खाते में प्रथम व दूसरी किस्त की राशि भेजी गई। इस बीच मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण अकबरपुर नगर के लोहिया भवन सभागार में हुआ। इसमें भाजपा नेताओं के साथ ही जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का भी पक्के आवास में रहने का सपना पूरा हो सके, इसके लिए प्रधानमंत्री शहरी व प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का संचालन किया जा रहा है। इन योजनाओं का बड़े पैमाने पर लाभ भी पात्रों को मिल रहा है। उनका पक्के आवास में रहने का सपना पूरा हो रहा है। अधिक से अधिक पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके, इसके लिए बीते दिनों ही 1950 पात्रों की सूची शासन को भेजी गई थी। इसमें 768 पात्रों के खाते में प्रथम किस्त, जबकि 1182 पात्रों के खाते में दूसरी किस्त की राशि भेजी जानी थी। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत पात्रों को ढाई लाख रुपये की राशि तीन किस्तों में दी जाती है। प्रथम किस्त के रूप में 50 हजार रुपये, डेढ़ लाख रुपये की दूसरी किस्त, जबकि तीसरी किस्त के रूप में 50 हजार रुपये दिए जाते हैं।इस बीच मंगलवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवास योजना का लाभ लेने का इंतजार कर रहे पात्रों को बड़ी सौगात दी। 
डूडा के सहायक अभियंता ऋषिकेश सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में मंगलवार को मुख्यमंत्री ने 329 पात्रों के खाते में प्रथम किस्त के रूप में 50-50 हजार रुपये, जबकि 791 पात्रों के खाते में द्वितीय किस्त के रूप में डेढ़-डेढ़ लाख रुपये भेज दिए। शेष के खाते में शीघ्र ही प्रथम व द्वितीय किस्त की राशि भेज दी जाएगी। बताया कि अकबरपुर में 166 पात्रों को प्रथम, 557 पात्रों को द्वितीय किस्त, टांडा में 32 को प्रथम किस्त, 124 को द्वितीय किस्त, जलालपुर में 7 को प्रथम, 56 को द्वितीय किस्त, किछौछा में 120 को प्रथम, जबकि 22 को द्वितीय किस्त व इल्तिफातगंज नगर पंचायत में 4 को प्रथम किस्त, जबकि 32 पात्रों को द्वितीय किस्त की राशि भेजी गई है।
लोहिया भवन में हुआ सजीव प्रसारण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण अकबरपुर नगर स्थित लोहिया भवन सभागार में हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवास योजना का सही मायने में भाजपा सरकार में ही पात्रों को लाभ मिला है। पूर्व की सरकारों ने सिर्फ अपनों को आवास का लाभ दिलाया था। एडीएम अशोक कुमार कनौजिया की अध्यक्षता में लोहिया सभागार में हुए आयोजन में चयनित पात्र भी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने