नौगवां में ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों ने लगाया गबन का आरोप:बिना सड़क निर्माण करवाए शासन से लिए लाखों रुपए, की जांच की मांग
         गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकर नगर जनपद के तहसील अकबरपुर की ग्राम सभा नौगांवा के ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान राहुल यादव के ऊपर ग्रामीणों ने सरकारी धन हड़पने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से जिलाधिकारी को अपनी शिकायत पत्र शपथ पत्र के साथ दिया, और कार्यवाही कि मांग कि । ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान राहुल यादव 2010 से ग्राम प्रधानी चला रहे हैं। ग्राम विकास कार्यों के लिए सरकार के द्वारा आवंटित किए गए धन के दुरुपयोग ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर किया है, योजनाओं में जमकर के धन उगाही की गई है। मनरेगा कार्यों में धांधली हुई है, जो लोग घर से कभी बाहर तक नहीं निकले हैं उनके जॉब कार्ड बनाकर फर्जी तरीके से भुगतान कराया गया है । वृद्धा पेंशन में भी घोटाला
हुआ है, जिनकी उम्र कम है उनको भी पेंशन मिल रहा है । खास बात यह है कि उम्र की हेराफेरी करके सरकार को चूना लगाया जा रहा है। आवास योजना में भी अच्छी तरीके से ग्रामीणों से रिश्वत ली गई है। वही स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय में भी धांधली हुई है। किसी को 6000 दिया गया है किसी का काम अधूरा करके छोड़ दिया गया है। इतना ही नहीं सरकारी जमीनों पर भी पैसा लेकर अवैध रूप से कब्जा करवाया जा रहा है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि इंटरलॉकिंग का पैसा भी भुगतान करा लिया गया लेकिन काम कुछ नहीं हुआ है, खड़ंजा के लिए पैसा आया था जिसका थाना भी भुगतान करा लिया गया है वहां पर काम कुछ भी नहीं हुआ है। यह सारे कार्य उच्च अधिकारियों से मिलीभगत करके बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है।इस घटना की निष्पक्ष तरीके से जांच की जाए तो कई बड़े बड़े अधिकारियों की गर्दन फसेगी। यह पूरा मामला जांच कि विषय है, जांच के उपरांत ही सच्चाई सामने आएगी घोटाला हुआ है या नहीं हुआ है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने