टीईटी परीक्षा केन्द्रों का डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण
बहराइच 23 जनवरी। जनपद के 15 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र व उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस के साथ परीक्षा केन्द्रों स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महाराज सिंह इण्टर कालेज, महिला डिग्री कालेज व राजकीय इण्टर कालेज का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं के साथ-साथ कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत सुरक्षात्मक प्रोटोकाल के पालन कराये जाने के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के लिए निकले जिलाधिकारी ने डिगिहा तिराहा पर एक ज़रूरतमन्द दिव्यांग व्यक्ति को 02 कम्बल का वितरण भी किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know