अम्बेडकरनगर जिले मे नव सृजित नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर को जल्द ही उसका अपना भवन मिल जाएगा। विधायक अनीता कमल ने शुक्रवार को नगर पंचायत के नवीन कार्यालय भवन का विधिवत शिलान्यास एवं भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया।विधायक ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए पूरी तरह से गंभीर है।
बीते दिनों ही शासन ने राजेसुल्तानपुर बाजार व आसपास के गांवों को मिलाकर नगर पंचायत का दर्जा दिया था। अब इस नगर पंचायत के लिए राजेसुल्तानपुर में स्थायी व नए भवन का शिलान्यास समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि विधायक अनीता कमल ने शिलान्यास के बाद कहा कि क्षेत्र के नागरिक दशकों से इस कस्बे को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग करते चले आ रहे थे।लेकिन किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। हमने जब यह मांग सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाई तो उन्होंने आलापुर तहसील को दो नगर पंचायत जहांगीरगंज व राजेसुल्तानपुर के रूप में दे दीं।अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार ने नगर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों एवं सुविधाओं तथा सरकार की योजनाओं के बारे में नागरिकों को जानकारी दी। इस मौके पर नगर पंचायत कार्यालय के बड़े बाबू अखिलेश कुमार शर्मा व नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी व अधिकारी गण मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह विधायक प्रतिनिधि अवधेश कमल जिला उपाध्यक्ष सुमन पांडे विधायक मीडिया प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी किसान मोर्चा जिला महामंत्री अमित गिरी युवा मोर्चा जिला मंत्री अभय सिंह मोनू किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह महामंत्री कन्हैया सिंह पंकज शुक्ला वरिष्ठ नेता राधे मोहन शुक्ला राम शरीक सिंह युवा भाजपा नेता राधेश्याम पांडेय विवेक सिंह. मोहम्मद शाहिद अंसारी सेराज अहमद नरेंद्र सिंह शक्ति केंद्र संयोजक संतोष पाण्डेय कतवारू निषाद सहित पार्टी के कार्यकर्ता व ग्रामीण लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने