●नशा उन्मूलन के लिए युवाओं की टीम ग्रामीण क्षेत्रो में कर रही है जागरूक
बहराइच।नशा उन्मूलन पर रोक के लिए जनपद में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है।युवाओं की टोली नुक्कड़,चौराहों,कस्बों में नशे के उपभोग से होने वाली हानियों को प्रसारित कर रहे है।शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में भी जगह जगह जागरूकता के लिए पोस्टर कैंपेन चलाए जा रहे है।इसी क्रम में रविवार को तिकोरमोड बाजार में नशा को जड़ से समाप्त करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया।जिसका नेतृत्व समाजसेवी शिवा जी अवस्थी व सचिन श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हेमरिया प्रधान राम छबीले यादव भी मौजूद रहे।इस अवसर पर बिहारी लाल यादव ,अशोक कुमार , विमल , राजित यादव , दिनेश , अशोक , महेश कुमार , आदि लोग शामिल रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know