विभिन्न बूथ कौमी इंटर कॉलेज, मिश्री लाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज, उच्च प्राथमिक विद्यालय शकरावल तथा टी.एन.पी.जी. कॉलेज का हुआ निरीक्षण

       गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकर नगर, 11 जनवरी 2022। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन तथा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा विधानसभा टांडा के अंतर्गत बनाए गए विभिन्न बूथ कौमी इंटर कॉलेज, मिश्री लाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज, उच्च प्राथमिक विद्यालय शकरावल तथा टी.एन.पी.जी. कॉलेज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कौमी इंटर कॉलेज में पेंटिंग खराब, वॉल पेंटिंग नहीं थी। जिसे आज ही तत्काल ठीक कराए जाने का निर्देश उप जिलाधिकारी टांडा को दिया गया तथा कमरे में लाइट की व्यवस्था ठीक नहीं थी कमरे में तत्काल ट्यूब लाइट लगाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि शौचालय की व्यवस्था (महिला तथा पुरुष का अलग- अलग होना चाहिए) तथा पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था अवश्य होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हर कॉलेज में दिव्यांग मतदाताओं के लिए एक व्हील चेयर उपलब्ध होना चाहिए।बूथ पर अन्य सभी व्यवस्था ठीक-ठाक पाई गई। कौमी इंटर कॉलेज तथा मिश्री लाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज को मॉडल बूथ बनाए जाने का निर्देश दिया गया ।उच्च प्राथमिक विद्यालय शकरावल में पहुंच मार्ग ठीक नहीं पाया गया जिसे ठीक कराने के लिए अधिशासी अधिकारी टांडा को निर्देशित किया गया ।उच्च प्राथमिक विद्यालय में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था नहीं थी। साफ -सफाई कराने तथा टूटे फर्श को ठीक कराने के लिए अधिशासी अधिकारी टांडा को निर्देशित किया गया। कुछ बूथ वाले कमरे कमजोर मिले ,जिसे अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड द्वारा चेक करा कर फिटनेस प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। मिश्री लाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज तथा टी एन पी जी कॉलेज में बनाए गए बूथ की व्यवस्थाएं ठीक-ठाक पाई गई।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि अन्य बूथों पर जो भी कमियां हैं उसे तत्काल ठीक करा लिया जाए।निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी टांडा बाबूराम, क्षेत्राधिकारी टांडा संतोष कुमार तथा पुलिस टीम मौके पर उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने