*पत्रकार पर हमला करने वाले माफियाओं पर चलेगा प्रशासन का हंटर*

बहराइच। जनपद के युवा पत्रकार फहीम अहमद के घर पर खनन माफियाओं ने हमला किया। पत्रकार को घर मे बंधक बना कर उनके बच्चों व पत्नी पर आमादा फौजदारी हुए। बच्चे घायल हुए जिनका चिकित्सीय उपचार चल रहा है। हौसला बुलन्द खनन माफियाओं ने दोबारा फिर पत्रकार फहीम अहमद को रास्ते मे रोक कर देख लेने की धमकी भी दे डाली है। युवा पत्रकार के परिवार पर हुए प्राणघातक हमले से बहराइच के सभी पत्रकार आक्रोशित हो गए हैं। एकजुटता दिखाते हुए सभी पत्रकारों ने जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चन्द से मुलाक़ात की और पीड़ित पत्रकार ने जिलाधिकारी को अपनी आपबीती सुनाई। जिलाधिकारी ने पत्रकार के घर व परिवार पर हुए हमले की घटना का संज्ञान लेकर त्वरित न्याय का भरोसा जताया है और पुलिस अधीक्षक को फोन करते हुए जिलाधिकारी ने पीड़ित पत्रकार की आपबीती से अवगत कराया है और पत्रकार के घर मे घुस कर दबंगई करने वाले माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही करने की अपेक्षा की है। साथ ही जिलाधिकारी ने एडीएम व खनन अधिकारी को तलब कर खनन माफियाओं के विरुद्ध पूरे जिले में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
          जनपद बहराइच के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी से मिलने पहुंचे पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकार साथी व उसके परिवार पर हुए प्राणघातक हमले के परिपेक्ष्य में आपबीती सुनाई। पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्यवाही के क्रम में कड़ी कार्यवाही किये जाने का भरोसा दिया है। इस मौके पर अजय शर्मा, सलीम सिद्दीकी, राजीव शर्मा, अज़ीम मिर्ज़ा, कुंवर दिवाकर सिंह, अरशद क़ुददूस, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, फ़राज़ अंसारी, अभिषेक शर्मा, अब्दुल कादिर मुन्ना, सलमान असलम, अब्दुल अजीज,अतीक अहमद, मोनिश अज़ीज़, रेहान क़ादरी, मोहम्मद आमिर, अशवनी गुप्ता, निशंक गुप्ता आदि दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने