मकरसंक्रांति पर वृक्षारोपण एवं पर्यावरण श्रमिक सम्मान आयोजित:-तुलसी शिक्षा समिति की पहल पर पर्यावरण प्रहरी, दिल्ली मॉर्निंग वॉकर्स एसोसिएशन एवं सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर  गौरीशंकर मंदिर डीडीए  पार्क में आज शुक्रवार 14/1/2021 प्रातः 11 बजे पर्यावरण संरक्षण में सदैव अग्रणी रहने वाले दैनिक मजदूरी पर कार्यरत बागवानी श्रमिकों/कर्मचारियों को शीतलहर से बचाव हेतु कंबल भेंट कर सम्मानित किया गया। मकरसंक्रांति के इस पावन अवसर पर देशी गुलाब एवं निर्गुंडी के सैकड़ों पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर तुलसी शिक्षा समिति, दिल्ली मार्निंग वाल्कर्स एसोसिएशन पर्यावरण प्रहरी, आर एस एस जनक जिला, विकास पुरी सिटिजंस वेलफेयर एसोसिएशन, काउंसिल ऑफ वेस्ट दिल्ली आर डब्ल्यू एस, विकास नगर फेडरेशन ऑफ आर डब्ल्यू एस एवं अन्य सहयोगी संगठनों के अनेकों गणमान्य नागरिकों के साथ साथ डीडीए बागवानी खण्ड ३ से उपनिदेशक सर्वश्री देवेंद्र पवार, सहायक निदेशक एन आर मीणा, अनुभाग अधिकारी पंकज यादव, सुपरवाइजर मारियप्पन, रामाधिकारी, दिनेश गुर्जर सहित अनेकों दैनिक बागवानी श्रमिकों एवं सुरक्षा कर्मियों ने भाग लिया।
सभी ने पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने भरपूर सहयोग का संकल्प लिया।
सामाजिक संगठनों से सर्वश्री जय प्रकाश, पुनीत सूद, सुशील कुमार, आदर्श वासन, रवि शर्मा, एस के सैनी, आर के झा, कृष्ण कुमार शर्मा, गजेन्द्र चौहान, हर्ष शुक्ल, अथर्व शुक्ल, सोनल शुक्ला, क्षमा शुक्ला, मनु शुक्ल, बालीवुड अभिनेत्री स्वप्निल डिक्का, फिल्म प्रोड्यूसर विजय पाल, महेंद्र राणा, फकीर चन्द्र आदि अनेकों महानुभावों ने सहभागिता किया।
सादर
राघवेन्द्र शुक्ल, अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय, प्रबंधक तुलसी शिक्षा समिति🙏🏼🇮🇳

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने