मध्य प्रदेश के पहलवान गौरव आर्य भारतीय खेल प्राधिकरण के एनसीओई में शामिल हुए | 

इंदौर : अपने परिवार की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मल्हार आश्रम कुश्ती केंद्र इंदौर के पूर्व पहलवान व अंतराष्ट्री कुश्ती कोच गौरव आर्य ने अपने नाम के आगे एक और उपलब्धि चस्पा कर ली है। अब उन्होने भारतीय खेल प्राधिकरण की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है । उनका चयन भारतीय खेल प्राधिकरण में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) मे कोच के रूप मे किया गया है | इससे पहले वर्ष 2018 मे उन्होने रोमानिया में आयोजित विश्व जूनियर कुश्ती चैं‍पियनशिप में भारतीय कुश्ती टिम कोच के रूप मे हिस्सा लिया था | गौरव आर्य इस वक्त भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के अंतर्गत कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र बिंदा गुरु व्यायामशाला में पदस्थ थे। सनद रहे कि गौरव आर्य मल्हारआश्रम कुश्ती केंद्र इंदौर के भूतपूर्व छात्र रहे है जहां साई कोच वेद प्रकाश से उन्होंने कुश्ती के गुर सीखे है इस उपलब्धि पर गुरु वेद प्रकाश ने अपने शिष्य को बधाई दी है । गौरव के पिता भी भारतीय कुश्ती टीम के कोच रह चुके हैं और उन्हें कुश्ती में विक्रम अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। इंदौर में आर्य परिवार ऐसा पहला परिवार है, जहां से भारतीय कुश्ती टीम को 2 कोच मिले हैं। गौरव को उम्मीद है कि वह भारतीय खेल प्राधिकरण में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) के कोच के रूप में काम कर पहलवानों को आगामी ओलंपिक के लिए तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने