औरैया // बिधूना विधायक विनय शाक्य ने भाजपा प्रदेश संगठन को अपना इस्तीफा भेज दिया है वहीं त्यागपत्र में विधायक विनय शाक्य ने योगी सरकार पर दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं व जनप्रतिनिधियों को तवज्जो न देने का गम्भीर आरोप लगाया है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को भेजे त्यागपत्र में विधायक ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को शोषित, पीड़ित वर्ग की आवाज उठाने वाले नेता बताते हुए उनके साथ ही रहने की बात कही विधायक ने कहा कि पूरे पाँच साल प्रदेश सरकार ने दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों और छोटे व्यापारियों की उपेक्षा की है अल्प संख्यक, दलित व पिछड़ों का प्रतिनिधित्व करने वाले जनप्रतिनिधियों को भी तवज्जो नहीं दी गई है सरकार के रवैए से आहत होकर वह भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी की तारीफ करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ही समाज के हर वर्ग का भला कर सकती है उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जहाँ हमारे नेता स्वामी प्रसाद मौर्य रहेंगे वहीं हम भी रहेंगे इन अटकलों के चलते बिधूना की राजनीति ने नया मोड़ ले लिया है इसी उठा पटक के कारण हाई कमान से सीट का निर्धारण नहीं हो पा रहा है दोनों ही पार्टियों से कई प्रत्याशी अपनी अपनी किस्मत पर मैदान में है सूत्रों के हवाले से खबर है कि अगले कुछ दिनों में प्रत्याशियों का फैसला हो सकता है। 

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने