स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में सूर्य नमस्कार से की राष्ट्र वंदना
धार-आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देशभर में मकर सक्रांति के दिन स्वस्थ्य जीवन शैली को प्रोत्साहित करने के लिए सूर्य नमस्कार से राष्ट्र वंदना का आयोजन किया जा रहा है। आयुष विभाग के शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय धार में भी आरएमओ डॉ अतुल तोमर, योग प्रशिक्षक नेहा वाजपेई की उपस्थिति में सूर्य नमस्कार किया गया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक द्वारा बताया गया कि सूर्य नमस्कार एक महत्वपूर्ण हृदय संबंधी व्यायाम होने के साथ ही शरीर मन एवं बुद्धि के विकास के लिए जरूरी गतिविधि है। आरएमओ डॉ अतुल तोमर द्वारा बताया गया की आमजन आधुनिक जीवन शैली मैं खानपान की अनियमितता, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का उपयोग, शारीरिक व्यायाम ना करना इत्यादि से मानसिक तनाव एवं शारीरिक बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं ऐसी स्थिति में सूर्य नमस्कार से न केवल मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है बल्कि अध्यात्मिक लाभ भी होता है। डॉ नरेश वागुल द्वारा बताया गया की स्वस्थ दिनचर्या को प्रोत्साहित करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार आयुष विभाग एवं अन्य सहयोगी संगठनों के सामंजस्य से 75 करोड़ सूर्य नमस्कार कर विश्व कीर्तिमान बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
       शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय धार में सुबह 8:00 से 11:00 प्रतिदिन योगा एवं सूर्य नमस्कार आदि का प्रशिक्षण योग प्रशिक्षक नेहा बाजपेई के द्वारा दिया जा रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने