जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है। इससे आमजन से लेकर स्वास्थ्य विभाग में चिता साफ तौर पर दिख रही है। जिला चिकित्सालय के बाद दूसरे दिन फिर से महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज सद्दरपुर में अध्ययनरत 24 मेडिकल छात्र समेत कुल 34 कोरोना संक्रमित मिले। इससे कालेज प्रशासन में खलबली मच गई। यहां दो दिन में 36 मरीज मिले। इसके बाद कालेज परिसर में बैरीकेडिग कर ओपीडी दूसरे ब्लाक में शिफ्ट की गई।

कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ रहा है। मेडिकल कालेज में रविवार को कुल 24 नए छात्रों के साथ कुल 34 लोग संक्रमित मिले। सभी संक्रमित बच्चों को मेडिकल कालेज के वार्ड नंबर एक और पांच में भर्ती किया गया है। इसमें 24 मेडिकल कालेज के छात्र, रामनगर ब्लाक का एक, टांडा के तीन, अकबरपुर में एक, भियांव में एक, कटेहरी में एक, जहांगीरगंज में एक संक्रमित मिला है। जिले में अब कुल 57 लोग संक्रमित हो चुके हैं। दूसरी ओर 715 लोगों का नमूना जांच के लिए भेजा गया। सीएमओ डा. श्रीकांत शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, सभी लोग सतर्क रहें। सर्दी-बुखार के लक्षण होने पर चिकित्सक की सलाह लेकर ही किसी दवा का सेवन करें।कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को सावधानी बरतने की अपील कर रहा है, लेकिन बाजारों व चौराहों पर लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं। मास्क व शारीरिक दूरी का पालन सरकारी कार्यालयों में भी नहीं हो रहा है। सरकारी कर्मचारी बगैर मास्क के दफ्तरों में काम निपटा रहे हैं। बैंक हो या राशन की दुकान हर जगह कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। प्रशासन की ओर से सख्त कदम नहीं उठाए जाने के कारण लोग लापरवाह हो गए हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने