कोविड-19 एवं संचारी रोग नियंत्रण एवं बचाव आदि की व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक हुई
          गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकर नगर। मंडलायुक्त अयोध्या मंडल अयोध्या/ नोडल अधिकारी अंबेडकरनगर श्री नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री सैमुअल पॉल एन, मुख्य विकास अधिकारी श्री घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी श्री अशोक कुमार कनौजिया की उपस्थिति में कोविड-19 एवं संचारी रोग नियंत्रण एवं बचाव आदि की व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के पात्र व्यक्तियों को शत-प्रतिशत प्रथम डोज एवं 70% व्यक्तियों को 2nd डोज दिनांक 20 जनवरी 2022 तक सुनिश्चित करना है। 15 जनवरी 2022 तक 15 से 18 वर्ष के किशोरों को शत् प्रतिशत टीके की प्रथम डोज पूरा करना है। बैठक के दौरान मंडलायुक्त महोदय द्वारा सभी चिकित्साधीक्षक को निर्देश दिया गया कि 18 वर्ष से अधिक आयु  के व्यक्तियों को द्वित्तीय डोज में तेजी लाते हुए 20 जनवरी 2022 तक वैक्सीनेशन अवश्य पूरा कराया जाए। साथ ही साथ जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि 15 से 18 वर्ष की उम्र के छात्र -छात्राओं को 15 जनवरी 2022 तक सत प्रतिशत वैक्सीनेशन का प्रथम रोज पूरा करना सुनिश्चित किया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा मंडलायुक्त महोदय को अवगत कराया गया कि निगरानी समितियां पूर्णत: सक्रिय है जिसमें जनपद के कुल धनात्मक केस 113 को रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा निरीक्षण करते हुए उनको कोविड-19 मेडिसीन कीट उपलब्ध कराई गई । कोरोना लक्षण युक्त व्यक्तियों के होम आइसोलेशन में इलाज एवं उनकी निरंतर मानीटरिंग किया जाता है। कोरोना के उपचार में उपयोगी जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता में कोई कमी नहीं है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी ,जनपद स्तरीय अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने