उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग को 19वें सी0एस0आई0 एस0आई0जी0
ई-गवर्नेंस अवार्ड-2021 द्वारा दो कैटेगरी में पुरस्कार हेतु चयनित

पहला पुरस्कार उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा डिजिटल लाइब्रेरी तथा दूसरा मान्यता के लिए ऑनलाइन एनओसी और नए कॉलेज/पाठ्यक्रम खोलने के लिए संबद्धता प्रणाली की श्रेणी में प्राप्त

लखनऊ : 03 जनवरी 2022
उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग को 19वें सी0एस0आई0 एस0आई0जी0
ई-गवर्नेंस अवार्ड-2021 द्वारा दो कैटेगरी में पुरस्कार हेतु चयनित किया गया। उच्च शिक्षा विभाग को उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा डिजिटल लाइब्रेरी तथा मान्यता के लिए ऑनलाइन एनओसी और नए कॉलेज/पाठ्यक्रम खोलने के लिए संबद्धता प्रणाली की श्रेणी में ई-गवर्नेंस पुरस्कार-2021 से सम्मानित किया गया है। उच्च शिक्षा विभाग को यह दोनों पुरस्कार आगामी 23 जनवरी को एमएनएनआईटी इलाहाबाद, प्रयागराज में आयोजित 19वां सीएसआईएसआईजीई गवर्नेंस अवॉर्ड-2021 में प्रदान किया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षिक सत्र 2021 22 में स्नातक स्तर पर 487 एवं स्नातकोत्तर स्तर पर 431 एनओसी प्रदान की गई है जबकि 138 महाविद्यालयों को संबद्धता प्रदान की गई है। उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा डिजिटल लाइब्रेरी के अंतर्गत पोर्टल पर अब तक 76709 ई कंटेंट उपलब्ध है, अब तक सात लाख से ज्यादा हिट्स इस पर प्राप्त हो चुके हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने