सरेबाजार डेढ़ लाख लूटे, मार्ग जाम कर जताया विरोध

       गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकरनगर: सरेबाजार किराना दुकान पर असलहे व लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे दबंगों ने व्यापारी की जमकर पिटाई कर काउंटर में रखा डेढ़ लाख रुपये लूट लिया। यहां तैनात पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे। आक्रोशित व्यापारियों ने टांडा-बांदा हाईवे जाम कर प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिसकर्मियों ने स्थिति संभालते हुए आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम शांत कराया। इस दौरान हाईवे पर वाहनों की कतार लगी रही। बाजारवासियों ने पकड़े गए तीनों लोगों को पुलिस को सौंपा। मामला महरुआ बाजार के गूगुरगंज चौक का है।
बाजार के गणेश अग्रहरि की महरुआ चौक पर परचून की दुकान है। गत शुक्रवार रात आठ बजे मनोज कुमार नाम का एक व्यक्ति दुकान पर पहुंचा और उसने एक लीटर दूध मांगा। बगैर रुपये दिए दूध लेकर जाने लगा तो गाली गलौज होने लगी। दुकानदार ने सामान छीन कर रख लिया और इसकी सूचना थाने पर दी। घंटों बाद पुलिस पहुंची तो आरोपित फरार हो गया था। रविवार दोपहर करीब एक बजे सगे भाई गणेश, सुरेश व पिता रामचंद्र अग्रहरि दुकान पर मौजूद थे। अचानक दुकान पर पहुंचे दबंगों ने घुसकर पिटाई करना शुरू कर दिया। मारपीट में सगे भाई व पिता घायल हो गए। पुलिस ने तीनों पिता-पुत्रों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। गुहार सुनकर व्यापारी मौके पर पहुंचे गए और भाग रहे आरोपित सेहरा जलालपुर के प्रदीप सिंह, रमाशंकर, बरामदपुर जरियारी के दीप नारायण को पकड़ लिया, जबकि अन्य फरार हो गए।

पुलिस ने दुकानदार गणेश की तहरीर पर बरामदपुर जरियारी के दीप नारायण मिश्र, दिलीप मिश्र उर्फ गुड्डू, कल्लू यादव, सेहरा जलालपुर के प्रदीप सिंह, रमाशंकर उर्फ प्रदीप यादव, चक्रसेनपुर के मनोज पांडेय व पिटू तिवारी पर मारपीट और लूट का मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि तीन आरोपित गिरफ्तार हैं, बाकी की तलाश जारी है। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।नहीं रहा खाकी का खौफ: महरुआ बाजार में खाकी का खौफ अब नहीं है। यह रविवार को साफ तौर पर दिखा। दर्जनभर दबंगों ने बाजार में व्यापारी की दुकान में घुसकर उसकी पिटाई कर दी। यहां प्रतिदिन दो गार्ड व सिपाही तैनाती रहते हैं, इसके बावजूद व्यापारी व पुत्रों की पिटाई कर दी गई। घटना को लेकर व्यापारियों में पुलिस के प्रति रोष है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने