केंद्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 20 दिसंबर को डगमगपुर से लालगंज हनुमान मध्यप्रदेश सीमा तक की फोरलेन सड़क का शुभारंभ करेंगे। इस राजमार्ग की तैयारी का बृहस्पतिवार को अतरैला में जिलाधिकारी ने हैलीपैड आदि का भी निरीक्षण किया।
जिला अधिकारी केंद्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री के आने के पूर्व सड़क से जुड़ी सभी तैयारी को देखने के लिए एनएचआई अधिकारियों और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ स्थल पर पहुंचे थे। डगमगपुर से लालगंज, हनुमना, मध्य प्रदेश बॉर्डर तक नवनिर्मित फोरलेन सड़क 14 सौ करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो चुकी है। सड़क उद्घाटन के लिए एनएचआई के अधिकारी तैयारी में जुटे हुए हैं। इसके लिए सांसद अनुप्रिया पटेल ने भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से य्मिलकर ध्यान को फोरलेन सड़क प्रति आकर्षित कराने का प्रयास किया था। कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क तैयार हो जाने के बाद उद्घाटन की प्रक्रिया पूरी लेकर लेने की कवायद शुरू हो चुकी है। यह सड़क देश के महत्वपूर्ण सड़कों में शुमार है। जिस पर हजारों वाहन रात और दिन चलते रहते हैं। सड़क के शुभारंभ हो जाने के बाद फोरलेन सड़क के इर्द-गिर्द रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ने की उम्मीद है। यह बहुप्रतीक्षित सड़क भारी भरकम लागत के साथ कंक्रीट रोड के रूप में बनाई गई है। सुरक्षा मानक बोर्ड ,लाइटिंग, टोल प्लाजा और आधुनिक तकनीक से युक्त सड़क गुणवत्ता के मानकों के साथ एनएचआई की देखरेख में बनाई गई है। सड़क के शुभारंभ हो जाने से इसका महत्व कोलकाता से लेकर नागपुर तक मालवाहक वाहनों के लिए सुविधाजनक और व्यवसायिक दृष्टिकोण से उपयोगी साबित होगी। डीबीएल के लाइजनिंग मैनेजर राघवेंद्र पांडेय का कहनाहैं कि सड़क पूरी तरह से गुणवत्तायुक्त है। सभी मानकों के आधार पर निर्मित की गई है। जिलाधिकारी के साथ तहसीलदार शशांक शेखर राय और पुलिस क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने