अंबेडकर नगर। जिला अंबेडकर नगर के जलालपुर विधानसभा के मालीपुर के भाजपा नेता ने मालीपुर थाने में धरने पर बैठकर  अपनी ही सरकार के अधिकारी पर तानाशाही पूर्ण रवैया का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ जाना सियासी हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। थानाध्यक्ष मालीपुर पर तानाशाही पूर्ण रवैया का आरोप लगाते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा सुनवाई न होने पर समर्थकों समेत सामूहिक इस्तीफे की बात कही गई है। प्रकरण मालीपुर थाने का है जहां मालीपुर मंडल अध्यक्ष हरिदर्शन राजभर अपने समर्थक और कार्यकर्ताओं के साथ मालीपुर थाने में धरने पर बैठ गए। इस संबंध में हरिदर्शन राजभर ने बताया की पार्टी के शक्ति केंद्र संयोजक शुभम गौड़ के साथ विपक्षियों द्वारा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को अपशब्द कहते हुए मारपीट की गई थी इस मामले में थाने में तहरीर देने के बावजूद अभी तक कार्यवाही नहीं हुई, पार्टी के बूथ अध्यक्ष तथा एक कार्यकर्ता के जमीन संबंधित विवाद पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिसके कारण विवश होकर समर्थकों संग धरने पर बैठना पड़ रहा है। थानाध्यक्ष द्वारा मनमानीपूर्ण, तानाशाही रवैये का आरोप लगाते हुए उन्होंने सुनवाई न होने पर पूरे मंडल के इकट्ठे इस्तीफे की भी बात कही है।  सोशल मीडिया पर नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है।वहीं पूरे प्रकरण को लेकर जहां भाजपा में अंदरूनी सियासी हलचल काफी तेज हो गई है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने