पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाला जनपद का टॉप-10 अपराधी अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार, चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद-

पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में टॉप -10, पुरस्कार घोषित/वांछित अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे। 
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 09/10.12.2021 की रात्रि थाना को0नगर पुलिस रात्रिगश्त/तलाश वांछित अभियुक्त में रवाना थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि जनपद का टॉप-10 शातिर अपराधी चोरी की मोटरसाइकिल के साथ धानेपुर से गोण्डा की तरफ आ रहा है। इस सूचना पर थाना को0नगर व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर पहुँचकर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस वालों को देखकर जान से मारने कि नियत से पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया। परन्तु पुलिस टीम द्वारा अपने आपको बचाते हुए तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए मोटर साइकिल सवार हमलावर/अभियुक्त बाबर उर्फ मोनू पुत्र कलूटे उर्फ रियाज अली नि0 इमामबाड़ा थाना को0नगर जनपद गोण्डा को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है । पुलिस को अचानक सामने देखकर पकड़े जाने के डर से मैने पुलिस टीम पर फायर कर दिया । गिरफ्तार अभियुक्त जनपद का टॉप -10 अपराधी है। जिस पर लूट, चोरी, जानलेवा हमला जैसे करीब डेढ़ दर्जन मुकदमें पंजीकृत है।  

गिरफ्तार अभियुक्त-
01. बाबर उर्फ मोनू पुत्र कलूटे उर्फ रियाज अली नि0 इमामबाड़ा थाना को0नगर जनपद गोण्डा ।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0- 854/21, धारा 307,411 भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0नगर जनपद गोण्डा।

बरामदगी-
01. 01अदद अवैध तमंचा 0.32 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस मय 01 अदद जिंदा कारतूस ।
02. चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल ।
*अभियुक्त बाबर उर्फ मोनू का अपराधिक इतिहास-*
01. मु0अ0सं0- 698/10, धारा 147,148,323,504,506 भादवि0 थाना को0नगर जनपद गोण्डा ।
02. मु0अ0सं0- 1075/11, धारा 147,452,323,504,506 भादवि0 थाना को0नगर जनपद गोण्डा ।
03. मु0अ0सं0- 157/12, धारा 3 उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम थाना को0नगर जनपद गोण्डा ।
04. मु0अ0सं0- 158/12, धारा 3 उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम थाना को0नगर जनपद गोण्डा ।
05. मु0अ0सं0- 451/13, धारा 3 उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम थाना को0नगर जनपद गोण्डा ।
06. मु0अ0सं0- 669/15, धारा 436,392 भादवि0 थाना को0नगर जनपद गोण्डा ।
07. मु0अ0सं0- 670/15, धारा 392 भादवि0 थाना को0नगर जनपद गोण्डा ।
08. मु0अ0सं0- 1058/16, धारा 379 भादवि0 थाना को0नगर जनपद गोण्डा ।
09. मु0अ0सं0- 233/17, धारा 452,323,504,506 भादवि0 व 7 सीएलए एक्ट थाना को0नगर जनपद गोण्डा ।
10. मु0अ0सं0- 612/17, धारा 307,504,506 भादवि0 थाना को0नगर जनपद गोण्डा ।
11. मु0अ0सं0- 52/18, धारा 457,380 भादवि0 थाना को0नगर जनपद गोण्डा ।
12. मु0अ0सं0- 131/18, धारा 401 भादवि0 थाना को0नगर जनपद गोण्डा ।
13. मु0अ0सं0- 132/18, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना को0नगर जनपद गोण्डा ।
14. मु0अ0सं0- 224/18, धारा 401 भादवि0 थाना को0नगर जनपद गोण्डा । 
15. मु0अ0सं0- 254/18, धारा 457,380,376,511 भादवि0 थाना को0नगर जनपद गोण्डा ।
16. मु0अ0सं0- 313/18, धारा 401 भादवि0 थाना को0नगर जनपद गोण्डा ।
17. मु0अ0सं0- निल /19, धारा 110 जी सीआरपीसी थाना को0नगर जनपद गोण्डा ।

गिरफ्तारकर्ता टीम-
01. प्र0नि0 पंकज कुमार सिंह थाना को0 नगर जनपद गोण्डा मय टीम ।

UP Police Santosh Mishra IPS Adgzone Gorakhpur Dig Devipatan Gonda
Gonda se Ramkumar Shukla ki report

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने