नगरपंचायत अशरफपुर किछौछा में एक ही व्यक्ति को दो बार आवास

अम्बेडकरनगर जनपद के नगरपालिका अशरफ पुर किछौछा में तमाम लोगों ने लिखत बयान सक्षम अधिकारियों को दिए हैं कि एक ही व्यक्ति द्वारा मां. कांशीराम गरीब शहरी योजना, और प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना का लाभ प्राप्त हुआ है जो न्याय विरुद्ध है। उक्त आवासों की न्यायिक जांच के लिए जनपद अम्बेडकरनगर जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र प्रेषित किया गया है। शिकायत कर्ता अमरजीत पुत्र सन्तलाल निवासी ग्राम अशरफ पुर किछौछा नगर पंचायत वार्ड नं 5 विकासखंड बसखारी तहसील टांडा ने बताया कि उसके ही वार्ड के राजबली पुत्र स्व.सहतू द्वारा नगर पंचायत में बने कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना के तहत आवास वार्ड नं 6 एवं कमरा नं 65 आवंटित किया गया है इनके द्वारा पुनः अपने ही नाम से कूटरचित ढंग से वित्तीय वर्ष 2019-2020 में प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना के तहत आवास का निर्माण करवाया गया है।जो कि अवैध है। जो कि शिकायत कर्ता ने अपने शिकायती पत्र के साथ दोनों आवासों की छायाप्रति संलग्न भी किया है। शिकायत कर्ता ने जनपद अम्बेडकरनगर जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर जांचोपरांत उचित कार्रवाई करने की मांग की है। मीडिया से बातचीत में अशरफ पुर किछौछा नगर पंचायत के कुछ ग्रामीणों ने नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर बताया कि यहां पर आवास के नाम पर रुपए भी लिए जा रहे हैं जिसका रूपया पहले और ज्यादा होता है उसको आवास योजना का लाभ पहले प्राप्त होता है।
यह खेल चल रहा है जनपद अम्बेडकरनगर के नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में। आखिर ऐसा कब तक चलता रहेगा?

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने