आलापुर (अंबेडकरनगर)। समय पर खाद का वितरण न शुरू होने से नाराज किसानों ने मंगलवार को इंदईपुर के निकट बसखारी रामनगर मार्ग जाम कर दिया। किसानों ने साधन सहकारी समिति इंदईपुर के सचिव पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि समिति पर खाद उपलब्ध होने के बाद भी वितरण में लापरवाही बरती जा रही है। इससे किसानों को एक-एक बोरी खाद के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। इस बीच उधर से गुजर रहे सीओ ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझा कर मामला शांत कराया।खाद के लिए मंगलवार को सुबह से ही किसानों का साधन सहकारी समिति इंदईपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। 11 बजे तक जब सचिव जगदीश यादव नहीं पहुंचे, तो किसानों का धैर्य जवाब दे गया। इससे नाराज किसानों ने बसखारी रामनगर मार्ग जाम कर दिया। वे सचिव पर खाद वितरण में मनमानी बरते जाने का आरोप लगा रहे थे। किसानों का कहना था कि समिति में पर्याप्त मात्रा में खाद मौजूद है, इसके बाद भी सचिव की ओर से खाद वितरण में मनमानी बरती जा रही है।कहा कि किसान खाद के लिए सुबह से ही लाइन लगाए हुए हैं, लेकिन सचिव नहीं पहुंच सके हैं। इस बीच उधर से गुजर रहे सीओ आलापुर जगदीशलाल टम्टा भी जाम में फंस गए। उन्होंने किसानों से वार्ता कर सुचारु रूप से खाद का वितरण किए जाने का आश्वासन दिया। सीओ से वार्ता के बाद सचिव भी समिति पर पहुंचे और खाद का वितरण प्रारंभ कर दिया। सचिव ने कहा कि जब तक उनके मोबाइल पर एसएमएस नहीं आता, तब तक खाद का वितरण नहीं शुरू किया जा सकता। इसी के चलते ही खाद वितरण में विलंब होता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने