भाजपा सरकार हमेशा रखती है किसानों का ध्यान- डा० मिथिलेश त्रिपाठी

          गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर । भाजपा सरकार हमेशा किसानों का ध्यान रखती है… किसानों के लिए सम्मान निधि समेत विभिन्न योजनाए चलाई जा रही है जिनका सीधा लाभ गांवों में रहने वाले लोगो व किसानों को मिल रहा है। उक्त बातें किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री रमापति मौर्य ने सीडीओ आवास के सामने मैदान में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित किसान ट्रैक्टर रैली की सभा को सम्बोधित करते हुए कहा।उन्होंने कहा कि किसान ये अच्छी तरह से समझते है कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने उनके हित मे कितने काम किये है।किसानों का गन्ना बकाया मूल्य 36 हजार करोड़ रुपये योगी आदित्यनाथ की सरकार ने सत्ता में आते ही भुगतान किया।सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि किसानों को हर वर्ष 6 हजार रुपये का भुगतान केंद्र की मोदी सरकार कर रही है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए किसान बिल को वापस ले लिया। इससे बड़ा समर्पण किसानों के प्रति कोई और नही हो सकता है। किसानों के हित मे हो रहे निर्णय से विपक्षी दल किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है किसान भाजपा सरकार के साथ है जिससे विपक्षी दलों के अंदर घबराहट है।ट्रैक्टर रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि रमापति मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी व विधायक अनिता कमल ने झंडी दिखाकर रवाना किया।सैकड़ो की संख्या में किसान ट्रैक्टर रैली कचेहरी,टांडा रोड,पटेलनगर,शहजादपुर नई सड़क बाईपास होते हुए टांडा रोड कटारिया याकूबपुर बाग में समापन हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रामकिशोर राजभर ने किया।यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, रमाशंकर सिंह,पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद,पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू,डॉ रजनीश सिंह,अवधेश द्विवेदी, पंकज वर्मा,डॉ सन्तोष सिंह, गौरव श्रीवास्तव,शशांक शेखर सिंह,प्रह्लाद आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने