भू-माफियाओं ने साधू को धमकी देकर जमीन का कराया बैनामा

अम्बेडकरनगर। भू-माफियाओं के चंगुल से सामान्य व्यक्ति के बचने की बात दूर साधू भी नहीं बच पा रहें हैं। भीटी तहसील क्षेत्र के बड़ेरिया में एक साधु के साथ ऐसा ही हुआ कि वह धमकी से घबरा कर 35 लाख रुपए की जमीन का नि:शुल्क बैनामा करने पर विवश हो गया।
डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में भीटी थाना क्षेत्र के बड़ेरिया में दशक भर से साधु के रूप में जीवन-यापन कर रहे निर्मल दास पुत्र धनेश्वर दास प्रजापति ने कहा कि कुछ लोगों ने उनके साथ दोस्ती करके यह पता कर लिया कि इनके पास खेती बारी है। आरोप है कि अकबरपुर हाईिडल के पीछे किसी कमरे में ले गए जहां पर दो महिलाएं पहले से मौजूद थी जिन्हें आपत्तिजनक स्थिति में साधु के साथ खड़ा करके वीडियो बनाकर तथा फोटो भी खींचा। वहां से लाने के बाद दुराचार के मामले में फसाने की धमकी देते हुए दो लाख रुपए की मांग किया। पैसा देने में अस्मर्थता जताने पर दो बीघा जमीन का नि:शुल्क बैनामा करा लिया जिसकी मौके पर कीमत 35 लाख रुपए से भी अधिक है। सामाजिक कार्यकर्ता बालमुकुन्द धुरिया एवं बड़ेरिया के पूर्व प्रधान ज्ञान दास के साथ डीएम के समक्ष दिए गए शिकायती पत्र में निर्मल दास ने कहा कि इस तरह का गिरोह जिले में सक्रियता से कार्य कर रहा है और भोले भाले लोगों को फंसा कर कमाई कर रहा है। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने