तेजवापुर के राजकीय हाईस्कूल टेडवां सिस्टीपुर में आयोजित की गई अभिभावकों की बैठक

समन्वय समिति के गठन में उठी विद्यालय को उच्चीकृत कराने की मांग


 बहराइच। विकासखंड तेजवापुर के अंतर्गत राजकीय हाई स्कूल टेंडवा सिस्टीपुर में शनिवार को अभिभावक की बैठक आयोजित की गई।इस दौरान विद्यालय विकास प्रबंध समिति का गठनोपंरात अध्यापक-अभिभावक समन्वय समिति का गठन अध्यापक -अभिभावक संघ नियमावली उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशानुसार राजकीय हाई स्कूल टेंडवा का गठन किया गया।इस दौरान  अभिभावक समन्वय समिति की संरक्षक मीरा देवी, अध्यक्ष संतराम शुक्ला, उपाध्यक्ष अरूण कुमार पाण्डेय,सचिव बच्चराज, उपसचिव सुरेन्द्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष जगपाल चौधरी को बनाया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए समन्वय समिति के अध्यक्ष संतराम शुक्ल ने कहा राजकीय हाईस्कूल टेडंवा सिस्टीपुर में विगत दिनों चोरी की घटना हुई जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। छात्र छात्राओं के बैठने की व्यवस्था ना होने के कारण फर्नीचर उपलब्ध कराने हेतु विद्यालय के प्रांगण में लगे पेड़ जो सड़क के किनारे हैं उन्हें नीलाम करा कर व्यवस्था करने के लिए प्रधानाध्यापक को अधिकृत किया जाए। ताकि बच्चों के बैठने की व्यवस्था हो सके। पीने के पानी का स्रोत उपलब्ध नहीं है इसकी व्यवस्था तत्काल कराई जाए।अभिभावकों के सर्वसम्मति से विद्यालय के उत्थान के लिए आंशिक अंशदान कर पानी की व्यवस्था एवं अन्य कार्य पर व्यय करने के लिए सर्वसम्मति से सभी को प्रोत्साहित किया जाए। इसके साथ ही दूरदराज से आने वाले छात्र-छात्राओं के इंटर तक शिक्षा हेतु राजकीय हाईस्कूल को उच्चीकृत कराने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया जिसे आगामी शिक्षण संस्थान में कक्षा 11 का प्रवेश सभी संकायों में यथा मानवीय एवं वैज्ञानिक वर्ग में किया जा सके। इसके लिए हम सभी को शासन स्तर पर प्रयास करना होगा। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह, प्रमोद कुमार,शिव कुमार, नीरज चौधरी, वीरेंद्र कुमार,व विद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने