बीएचयू अस्पताल की इमरजेंसी में दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अस्पताल प्रशासन की ओर से बेहतर सुविधाओं के दावे और लाख प्रयास के बाद भी दूरदराज से आने वाले मरीजों और परिजनों को राहत नहीं मिल पा रही है। बुधवार दोपहर सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक (एसएसबी)  के बाहर कुछ ऐसा ही नजारा दिखा।
अस्पताल की इमरजेंसी इन दिनों एसएसबी के भूतल पर चल रही है। मरीजों की संख्या अधिक होने की वजह से बेड पर भर्ती करने के साथ मरीजों को स्ट्रेचर पर रखकर इलाज करना पड़ रहा है। जो लोग अंदर भर्ती हो रहे हैं, उन्हें तो कुछ राहत है, लेकिन सबसे अधिक परेशानी बाहर रुके लोगों को हो रही है।कड़ाके की ठंड में कुछ मरीजों को बाहर ही रहना पड़ रहा है। इसके पीछे कोरोना जांच रिपोर्ट तो कभी सामान्य जांच की रिपोर्ट का इंतजार मुख्य वजह बताई जा रही है। एसएसबी के बाहर कोई जमीन पर बैठने को मजबूर है तो किसी को भर्ती होने से पहले स्ट्रेचर, व्हील चेयर भी नहीं मिल पा रहा है। व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो मरीजों की समस्या और बढ़ेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने