पुलिस लाइन में हुआ राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत ओरिएंटेशन ऑफ़ लॉ इंफोर्सेज कार्यशाला/उन्मुखीकरण का आयोजन


बहराइच। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत ओरिएंटेशन ऑफ़ लॉ इंफोर्सेज कार्यशाला का आयोजन पुलिस लाइन परिसर में किया गया। उन्मुखीकरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. सतीश कुमार सिंह ने तम्बाकू के सेवन से होने वाले रोगों यथा रक्तचाप, अनिन्द्रा, कैंसर आदि के बारे मे विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि तम्बाकू उत्पादों के सेवन से उच्च रक्तचाप की समस्या अधिक उत्पन्न हो रही है। मुख रोग ज्यादा हो रहे है। तम्बाकू उत्पादों को छोड़ने के उपाए एवं कोटपा अधिनियम 2003 के बारे मे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि तम्बाकू उत्पाद छोड़ने हेतु टोल फ्री नम्बर 1800112356 पर बात कर सकते है।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी बृजेश सिंह ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम की धारा 4 के अन्तर्गत सभी सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान को प्रतिबंधित किया गया है। धारा 6 के अन्तर्गत सभी शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में, नाबालिगों द्वारा तम्बाकू के क्रय तथा विक्रय पर प्रतिबंध है।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे एनसीडी क्लीनिक के प्रभारी डॉ. परितोष तिवारी ने बताया कि तम्बाकू मुक्त भविष्य के लिए युवाओं का आगे आना होगा। उन्होने कहा कि तम्बाकू का लत व्यक्ति के साथ साथ पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है। तम्बाकू के सेवन से कई तरह की बीमारियां फैलती है, जो स्वास्थ्य एवं जीवन के लिए घातक है। तम्बाकू जहर से भी ज्यादा घातक है। कार्यशाला में प्रतिसार निरीक्षक विनोद दूबे, एसआई जाकिर हुसैन, आरटीसी प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह, एसआई रामजी यादव, मेजर विष्णु प्रताप सिंह, मेजर आरटीसी अंजली शर्मा एवं महिला प्रशिक्षु समेत एनसीडी सेल के एफएलसी विवेक श्रीवास्तव, मो. हारून, शक्ति सिंह, एनसीडी क्लीनिक के  डॉ. रियाजुल हक, संतोष सिंह, बृज प्रकाश आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने