औरैया // मैनपुरी जनपद के करहल क्षेत्र से 25 दिसंबर को गायब हुआ करीब 60 लाख से अधिक का सामान लदा कंटेनर बेला पुलिस ने जरावन गाँव से बरामद किया है पुलिस कंटेनर के क्लीनर को लेकर पूछताछ कर रही है वहीं, पुलिस के साथ सेल्स टैक्स के अधिकारी भी जाँच में जुटे हैं बेला पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र के गाँव जरावन से एक कंटेनर बरामद किया कंटेनर में केसर, बादाम गिरी और जीरा लदा मिला ASP शिष्यपाल ने बताया कि बेला थाने में चंदौली जिले के गाँव घानापुर निवासी कंटेनर चालक राजेश राम ने 26 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी और बताया था कि वह न्यू श्री श्याम कार्बोफाइट कैरियर जयपुर राजस्थान से कंटेनर में केसर, बादाम गिरी, जीरा आदि मसाले लादकर 24 दिसंबर को बनारस के लिए निकला था 25 दिसंबर को मैनपुरी क्षेत्र के गाँव मीठेपुर पहुँचने पर उसने शौंच क्रिया के लिए कंटेनर को क्लीनर सलामत अली की जिम्मेदारी पर छोड़ा था जब लौटा तो कंटेनर वहाँ नहीं मिला आरोप है कि बेला थानाक्षेत्र के गाँव जरावन निवासी ट्रक क्लीनर सलामत अली कंटेनर लेकर भाग गया बेला पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सर्विलांस टीम की मदद से क्लीनर को पकड़ा और उसकी निशानदेही पर गाँव के जंगल से कंटेनर बरामद कर लिया क्लीनर ने बताया कि वह कंटेनर में भरे सामान को बेचने के लिए ग्राहक खोज रहा था तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गया ASP ने बताया कि बरामद कंटेनर के अंदर पाँच गत्ता केसर जिसका वजन 10 किलो, 415 बोरी बादाम गिरी, जिसकी प्रति बोरी का वजन 50 किलो, 50 बोरी काली मिर्च प्रति बोरी का वजन 30 किलो, 50 बोरी जीरा प्रति बोरी का वजन 30 किलो, बरामद किया है पुलिस ट्रांसपोर्टर और मालिक को पूरे मामले की जानकारी देकर बुलाया है असिस्टेंट कमिश्नर सेल्स टैक्स प्रवर्तन भानू प्रताप सिंह ने बताया कि बरामद कंटेनर में मौजूद मेवा व मसालों की जाँच में 60 लाख रुपये के कागज मिल चुके हैं अभी जाँच जारी है जाँच पूरी होने के बाद ही कीमत का सही अंदाजा लग सकेगा ज्वाइंट कमिश्रन सेल्स टैक्स हरीलाल प्रजापति ने बताया कि जयपुर की कंपनी इरशाद ट्रेडिंग कंपनी, मारुति इंटर प्राइजेज, जेजे एम इंडस्ट्रीज से माल लोड होकर उत्तर प्रदेश के बनारस स्थित नौ व्यापारियों के पास जाकर इसका वितरण होना था। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने