देश में घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट

       गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की (big fall in the prices of crude oil in the international market) कीमतों में बड़ी गिरावट आई है। बुधवार को ब्रेंट क्रूड का दाम 3.91 फीसदी टूटकर 70.57 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। हालांकि, डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतों में तेजी आई है।
डब्ल्यूटीआई (WTI crude prices) क्रूड का भाव 1.44 फीसदी चढ़कर 67.13 डॉलर प्रति बैरल हो गया। कच्चे तेल के दाम में गिरावट से देश में पेट्रोल और डीजल के भाव घट सकते हैं।

तेल कंपनियों ने बुधवार के लिए पेट्रोल और डीजल के रेट्स जारी कर दिए हैं। देश की प्रमुख तेल कंपनियों IOC, BPCL और HPCL ने आज फ्यूल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। यह लगातार 27वां दिन है, जब पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

1 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.67 रुपये है। लेकिन दिल्ली से ही सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.29 रुपये और डीजल की कीमत 86.80 रुपये प्रति लीटर है। गाजियाबाद के अलावा एनसीआर में ही आने वाले गुरुग्राम में भी पेट्रोल और डीजल के दाम दिल्ली से कम हैं।

गुरुग्राम में पेट्रोल 95.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में आज पेट्रोल के भाव 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल का भाव 101.40 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 91.43 रुपये है। कोलकाता में आज पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने