जनसभा व रैली के लिए 48 घंटे पूर्व अनुमति लेना जरूरी:डीएम

उरई।जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन  की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 22 के दृष्टिगत कोविड-19 के संबंध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत चुनावी सभाओं हेतु मैदान को चिन्हित करते हुए चिन्हाकित मैदानों की सूची राजनीतिक दलों के साथ साझा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जो भी राजनैतिक दल चयनित स्थल पर जन सभा एवं रैली करेंगे उन्हें 48 घंटे पूर्व संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। अधिसूचना के जारी होने के उपरांत अनुमति लेकर ही सभा अथवा रैली कर सकेंगे। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजनैतिक दलों को जनसभा के आयोजन हेतु स्थानों का चयन किया गया है। जिसमें तहसील माधौगढ़, के जवाहर इंटर कॉलेज गोहन, पंडित परशुराम द्विवेदी महाविद्यालय जगम्मनपुर, पंडित राम दत्त द्विवेदी महाविद्यालय रामपुरा, राजकीय इंटर कॉलेज बंगरा, तहसील कौंच के शालिगराम पाठक इंटर कॉलेज (एस0आर0पी0 इंटर कॉलेज कौंच) का मैदान तहसील जालौन के छत्रसाल इंटर कॉलेज का मैदान, वाराही देवी मेला का मैदान, शहीद स्मारक स्थल हदरुख का मैदान, रामसेवक सक्सेना महाविद्यालय मदनेपुर कुठौंद का मैदान, तहसील कालपी के ठक्कर बापा इंटर कॉलेज ग्राउंड, वीर सिंह इंटर कॉलेज ग्राउंड बबीना, नुमाइश मैदान ग्राम समरास, चौधरी शंकर सिंह इंटर कॉलेज बाबई, बेनी माधव इंटर कॉलेज प्रांगण आटा, ग्राम छोंक हाईवे के किनारे स्थल मैदान, हर संकरी में स्थित स्कूल का मैदान परासन, तहसील उरई के राजकीय इंटर कॉलेज जीआईसी, टाउन हॉल उरई मैदान स्थान चिन्हित किया गया है।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूनम निगम, उप जिलाधिकारी पुष्कर नाथ चौधरी उरई, उप जिला अधिकारी राकेश सिंह कालपी, उप जिलाधिकारी सौरभ कुमार पांडे जालौन, भारतीय जनता पार्टी से अग्निवेश चतुर्वेदी, समाजवादी पार्टी से महेंद्र सिंह कठेरिया, बहुजन समाज पार्टी से भगवती शरण मौजूद रहे।
अनिल कुमार जलौन

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने