प्रदेश सरकार बाढ़/अतिवृष्टि से प्रभावित सभी किसानों को पूरी मदद देने के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री

बाढ़/अतिवृष्टि से जिन किसानों की फसल को नुकसान हुआ, उन्हें राहत प्रदान करने के लिए कृषि निवेश अनुदान वितरित किया जा रहा

सम्बन्धित लाभार्थी कृषकों के बैंक खातों में राहत राशि पूरी पारदर्शिता के साथ अविलम्ब प्रेषित करने के निर्देश

बाढ़ से 2,08,793 प्रभावित किसानों के लिए 74 करोड़ 52 लाख 94 हजार 208 रु0 की धनराशि आवंटित

इसके अतिरिक्त, 6,17,444 कृषकों के लिए 207 करोड़ 49 लाख 55 हजार 164 रु0 की धनराशि पूर्व में आवंटित
लखनऊ: 03 नवम्बर, 2021
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि प्रदेश सरकार बाढ़/अतिवृष्टि से प्रभावित सभी किसानों को पूरी मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है। बाढ़/अतिवृष्टि से जिन किसानों की फसल को नुकसान हुआ है, उन्हें राहत प्रदान करने के लिए कृषि निवेश अनुदान वितरित किया जा रहा है। उन्होंने सम्बन्धित लाभार्थी कृषकों के बैंक खातों में राहत राशि पूरी पारदर्शिता के साथ अविलम्ब प्रेषित करने के निर्देश दिये हैं।
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि शासन द्वारा 44 जनपदों-झांसी, ललितपुर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, देवरिया, लखीमपुर खीरी, बहराइच, अलीगढ़, गाजीपुर, मऊ, कुशीनगर, संतकबीरनगर, वाराणसी, सीतापुर, पीलीभीत, बलरामपुर, बलिया, बरेली, बाराबंकी, जालौन, बस्ती, चन्दौली, कानपुर देहात, बिजनौर, अम्बेडकरनगर, रामपुर, महोबा, हमीरपुर, मुरादाबाद, कानपुर नगर, श्रावस्ती, हरदोई, गोण्डा, चित्रकूट, सुल्तानपुर, अमेठी, आजमगढ़, कन्नौज, फर्रुखाबाद, मेरठ, उन्नाव, बदायूं, भदोही तथा मुजफ्फरनगर में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई फसलों के 2,08,793 प्रभावित किसानों को कृषि निवेश अनुदान के अन्तर्गत राहत सहायता प्रदान किये जाने के लिए राज्य आपदा मोचक निधि से 74 करोड़ 52 लाख 94 हजार 208 रुपये की धनराशि आवंटित की गई है।
इसके पूर्व, विभिन्न शासनादेशों के माध्यम से 48 जनपदों के कुल 6,17,444 कृषकों के लिए 207 करोड़ 49 लाख 55 हजार 164 रुपये की धनराशि आवंटित की जा चुकी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने