डीएम ने सहकारी समिति कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के साथ की बैठक,
हड़ताल समाप्त कर कार्य पर लौटने का किया आहवान
बहराइच 03 नवम्बर। सहकारी समिति कर्मचारी संघ उ.प्र. शाखा-बहराइच के द्वारा सहकारी समितियों में कार्यरत कार्मिकों के वेतन भुगतान एवं अन्य सेवा सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण हेतु की जा रही हड़ताल के कारण समितियों में उर्वरक बिक्री तथा धान क्रय का कार्य बन्द होने के सम्बन्ध कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा सहकारी समिति कर्मचारी संघ उ.प्र. शाखा-बहराइच के पदाधिकारियों से हड़ताल समाप्त कर कार्य पर तत्काल लौटने का आह्वान करते हुए पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया अपनी समस्या लिखित रूप में प्रस्तुत करें ताकि उक्त के सम्बन्ध में अपेक्षित कार्यवाही की जा सके। जिलाधिकारी के आहवान पर संघ के पदाधिकारियों द्वारा हड़ताल समाप्त कर कार्य पर वापस लौटने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी संजीव कुमार सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता बाबू राम तिवारी, जिला प्रबन्धक पी.सी.एफ. विजय कुशवाहा, सी.सी.यू. के संजीत यादव, पी.सी.एस. के सुनील यादव, सहकारी समिति कर्मचारी संघ उ.प्र. शाखा बहराइच के जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रताप त्रिपाठी, महामंत्री भवानी प्रसाद मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने