औरैया // मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि लक्ष्य के सापेक्ष जिले में छह लाख 36 हजार लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जो 62 फीसदी है। जिसमें अछल्दा ब्लॉक में 60.9 प्रतिशत, ऐरवाकटरा ब्लॉक में 53.8 प्रतिशत, अजीतमल ब्लॉक में 61.8 प्रतिशत, औरैया में 45.3 प्रतिशत, बिधूना ब्लॉक में 61.9 प्रतिशत, भाग्यनगर ब्लॉक में 60.6 प्रतिशत, सहार ब्लॉक में 66.2 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है सहार ब्लाक ने एक गाँव ने 90 फीसदी टीकाकरण कराकर जिले में सबसे अच्छी उपस्थिति दर्ज कराई है बताया कि टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए प्रधानों की मदद ली जा रही है नवंबर माह के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने के निर्देश हैं जिसको लेकर स्वास्थ्य टीमों और विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है प्रतिदिन ब्लॉक व जिला स्तर पर निगरानी की जा रही है इधर टीकाकरण अभियान के प्रभारी डॉ. देव नरायन ने बताया कि सहार ब्लॉक में टीमें लोगों को जागरूक कर रहीं हैं इस ब्लॉक की ग्राम पंचायत कनमऊ के मजरा पुरवा मान्धाता, कुशल पुरवा आदि में 90 फीसदी आबादी ने टीकाकरण करा लिया है जिसके चलते यह गाँव अब संतृप्त की श्रेणी में जा पहुँचा है प्रधान अनवर सिंह यादव ने इस संबंध में ग्राम पंचायत में 90 फीसदी लोगों को पहली डोज लगने की जानकारी लिखित रुप से दी है 176 केंद्रों पर 8638 लोगों को लगा टीका जिले में मंगलवार को करीब 170 से अधिक केन्द्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया टीकाकरण सेंटरों पर पहुँचें 8638 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई जिसके चलते अब कुल टीकाकरण कराने वाले लाभार्थियों की संख्या आठ लाख 63 हजार नौ पहुंची है जिसमें छह लाख 36 हजार 915 लाभार्थियों को पहली और दो लाख 26 हजार 95 लाभार्थियों को दोनों डोज लगाईं जा चुकी है विभागीय अधिकारियों की मानें तो लक्ष्य पूर्ति के लिए लगातार 150 से अधिक सेंटर प्रतिदिन खोले जाएंगे स्वास्थ्य टीमें गाँव गाँव व घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक कर रहीं हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने