मऊ के सरायलखंसी थाना के बकवाल गांव निवासी शिवानंद के पुत्र अजय भान गिरी 2011 बैच के सिपाही थे। इनकी पोस्टिंग बड़ागांव थाने के हरहुआ चौकी के पैंथर दस्ते पर थी। बुधवार देर रात लगभग दो बजे अपने साथी जय बहादुर यादव के संग बाबतपुर हाइवे पर गश्त के बाद भेलखा मोड़ से आगे बढ़े और हाइवे के बीच में क्रासिंग नहीं होने के चलते वह गणेशपुर पहुंच गए। उसी समय बाबतपुर की ओर से शहर की तरफ जा रही अनियंत्रित ट्रक ने पैंथर सवार अजय भान और जय बहादुर यादव को टक्कर मार दी। घसीटते हुए 20 मीटर तक ट्रक ले गया। उसी समय डायल-112 के बोलेरो वाहन को भी बेकाबू ट्रक ने टक्कर मारी थी।हादसे में अजय भान गिरी, जय बहादुर यादव और पीआरवी के सिपाही शैलेंद्र चौरसिया घायल हुए थे। गंभीर रूप से घायल अजय भान का इलाज भदवर स्थित निजी अस्पताल में चल रहा था और जय बहादुर यादव का उपचार भिखारीपुर स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिसकर्मियों के अनुसार सड़क पर घसीटने के चलते अजय भान के सिर, सीने पर गंभीर चोट थी। सुबह जैसे ही अजय भान के निधन की सूचना मिली कि परिजनों में कोहराम मच गया।
इधर, बड़ागांव थाने में भी सन्नाटा पसर गया। अपराह्न तीन बजे शिवपुर में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में पार्थिव शरीर ले जाया गया, जहां सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय, बड़ागांव थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा, एसआई और साथी पुलिसकर्मियों ने अजय को श्रद्धांजलि दी। एसआई सत्यप्रकाश और एसआई प्रदीप ने अर्थी को कंधा दिया। अजय भान का छह साल का एक बेटा है, वहीं पत्नी और अन्य परिजन बेसुध रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने