मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई व्यक्ति पटरी पर सोता नहीं मिले। जल्द से जल्द रैन बसेरा का संचालन शुरू करके वहां जरूरी व्यवस्था करें। वार्डवार नोडल अधिकारी नियुक्त कर कार्य करें। इसमें प्रशासन, पुलिस, नगर निगम तथा विकास प्राधिकरण संयुक्त रूप से कार्य करें।मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर रविवार रात काशी पहुंचे हैं। सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान हर विभागों के अधिकारियों से उनके कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। देव दीपावली पर 12 लाख दीये शासकीय व्यवस्था से जलेंगे। लेजर शो व हॉट एयर बैलून कार्यक्रम भी होंगे। नगर आयुक्त को कहा कि शहर में जुड़े नए क्षेत्र के गांवों में शहर की मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था उपलब्ध कराएं। डेंगू से बचाव के लिए व्यापक स्वच्छता व सैनिटाइजेशन कराएं। नियमित सफाई, जल निकासी, सड़कों की व्यवस्था, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था हो। लोगों को जागरूक करें कि पराली नहीं जलाएं। कूड़ा निस्तारण की अच्छी व्यवस्था करें। शौचालयों की नियमित सफाई व स्ट्रीट वेंडरों की व्यवस्थित व्यवस्था हो। शहरी क्षेत्र में विकास प्राधिकरण व नगर निगम संयुक्त रूप से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करें। कहा कि काशी में काम करना एक सौभाग्य की बात है। यह सेवा का मौका अच्छा अवसर है। जिसमें अच्छे-अच्छा कर दिखाएं। समयबद्धता व गुणवत्ता से कार्य करें। सुरक्षा का बेहतर वातावरण दिखे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने