NCR News:पूर्व सांसद अवतार भड़ाना ने बढ़ते प्रदूषण पर सरकार पर बरसते हुए कहा कि जो फरीदाबाद कभी विकास औद्योगिक नगरी के रूप में विश्व के मानचित्र पर चमकता था, आज प्रदूषण और अपराध की नगरी बनकर रह गया है। उन्होंने इसके लिए शासन-प्रशासन जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा आज फरीदाबाद की हवा जानलेवा हो चुकी है। इसके बावजूद सरकार प्रशासन अवैध निर्माण, अवैध खनन डंपिंग जैसे कार्यों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। आखिरकार प्रशासन ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों पर अकुंश क्यों नहीं लगा पा रहा। भड़ाना सोमवार को अपने निवास अनंगपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा उनके कार्यकाल में फरीदाबाद विकास के लिए जाना जाता था। लेकिन सात सालों में इस शहर की दशा और दिशा पूरी तरह से बदल गई है। आज प्रदूषण इतना बढ़ गया कि आम आदमी को सांस लेना मुश्किल हो रहा है। यही नहीं आगरा और गुड़गांव कैनाल के पानी का स्तर इस कदर जहरीला हो गया है कि पशु भी इसे नहीं पीते। किसान भी इसका उपयोग खेती के लिए नहीं करते।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने