हिंदी संवाद न्यूज
हरदोई से तहसील रिपोर्ट सचिन कश्यप
हरदोई: कछौना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का किया खुलासा, कछौना के बेरुआ निवासी 28 वर्षीय विवाहिता तबस्सुम का खेत के अहाते में मिला था शव, एक दिन पूर्व ही पति आबिद हुसैन नौकरी के लिए गया था गैर प्रांत, महिला की धारदार हथियार से हत्या होने से इलाके में सनसनी मच गई थी, मृतका के ससुर सज्जाद की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में हत्या का केस दर्ज किया था, जाँच में जुटी पुलिस को मुखबिर की सूचना पर मिले अहम सुराग, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों इस्लाम व मोहित को किया गिरफ्तार, कड़ाई से पूछताक्ष में आरोपियों ने पुलिस को हत्या करने की नाटकीय वजह बताई,
आरोपी हरियावां थाना क्षेत्र के इस्लाम की एक वर्ष पूर्व रॉन्ग कॉल से मृतका से पहचान हो गई थी, धीरे -धीरे प्यार परवान चढ़ा और मृतका से सम्बंध स्थापित हो गये थे, आरोपी इस्लाम ने शादीशुदा मृतका तबस्सुम पर शादी का दवाब बनाया था, पहले से शादीशुदा मृतका के मना करने पर आरोपी इस्लाम ने साथी मोहित के साथ मिलकर हत्या की घटना को दिया अंजाम, प्रेमी इस्लाम को मृतका पर किसी दूसरे से बात करने का भी था शक, शादी और शक बना मृतका की हत्या का कारण, 72 घंटे पूर्व हरियावां के गुलरिया निवासी इस्लाम व माधौगंज के तकिया नेवादा निवासी साथी मोहित ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था, प्रेमी इस्लाम ने मृतका से बात करने के बहाने गला दबाकर हत्या कर दी, और साथी मोहित ने मौत की पुष्टि के तौर पर चाकू से गर्दन पर वार कर दिया, जिससे मृतका तबस्सुम की मौके पर मौत हो गई, आरोपी मृतका का मोबाइल लेकर मौके से भाग गये थे, एसपी अजय कुमार के विशेष अभियान ऑपरेशन शिकंजा के तहत पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू व मृतका का मोबाइल बरामद कर लिया है, कछौना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, एसपी अजय कुमार ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार के इनाम से पुरस्कृत किया है.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने