सपा सांसद आजम खां पर कोर्ट ने और शिकंजा कसा है। आचार संहिता उल्लंघन के तीन और मामलों में एमपी-एमएलए कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं। अब इस मामले की गवाही 22 नवंबर को होगी। सपा सांसद आजम खां पर सौ से ज्यादा केस दर्ज हुए थे। इन मामलों में सपा सांसद सीतापुर जेल में बंद हैं। पुलिस की ओर से चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। सपा सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र समेत कई मामलों में आरोप भी तय हो चुके हैं और गवाही भी शुरू हो गई है। इस बीच लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के मामले दर्ज हुए थे। आचार संहिता के उल्लंघन के तीन मामले भी अब ट्रायल पर आ चुके हैं।

इन तीन मामलों में गुरुवार को आरोप तय हो गए हैं। एमपी-एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश आलोक कुमार दूबे की कोर्ट में गुरुवार को खजुरिया, सिविल लाइंस और भोट थाने में दर्ज मामलों में आरोप तय कर दिए गए हैं। तीनों मामलो में आरोप तय होने के बाद अब इन तीनों मामलों में गवाही शुरू होगी। इस मामले की अगली सुनवाई 22 नवंबर को होगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने