करीब 100 साल पहले चोरी होकर कनाडा गई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति 14 नवंबर को काशी आ रही है। दिल्ली से गुरुवार को प्रतिमा प्रस्थान कर गई और सड़क मार्ग से 14 नवंबर को काशी पहुंचेगी।
बनारस में माता की प्रतिमा के स्वागत के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज हो गई हैं। 15 नवंबर को प्रबोधिनी एकादशी के उदया तिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगी। इसके बाद सीएम रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में शहर के प्रबुद्ध लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे कनाडा से प्रतिमा लाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की विस्तृत जानकारी देंगे।मां अन्नपूर्णा के लिए रानी भवानी उत्तरी गेट के बगल में मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। मंदिर परिक्षेत्र के ईशान कोण में ही निर्मित मंदिर में माता की प्रतिमा विराजमान होंगी। मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा 14 नवंबर को अयोध्या से जौनपुर होते हुए वाराणसी पहुंचेगी। 14 नवंबर की रात को मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा का रात्रि विश्राम पिंडरा में होगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने