फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में सभी करें सहयोग

            गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकरनगर । फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलाए जाने वाले अभियान को सार्थक बनाने की मुहिम शुरू की जा हरी है। जिला प्रशासन की ओर से विभाग को स्पष्ट कह दिया गया है कि सभी घरों में हरहाल में दवा की डोज उपलब्ध करवाई जानी है। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में जिला समन्वय समिति तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक हुई। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि 22 नवंबर से सात दिसंबर तक फाइलेरिया नियंत्रण अभियान के लिए सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जाना प्रस्तावित है।

कार्यक्रम में सप्ताह के चार दिवसों सोमवार, मंगलवार, गुरुवार तथा शुक्रवार सुबह 11 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर घर-घर एवं विद्यालयों, कार्यालयों में जाकर आपने सामने दवा खिलाएंगे। सप्ताह के शेष दिवस में बुधवार, शनिवार व रविवार को माप राउंड रहेगा। छूटे हुए व्यक्तियों को दवा खिलाई जाएगी। इसमें वार्ड के सभासद एवं गांव के प्रधान कार्यक्रम के नोडल होंगे। सभी विद्यालयों में प्रार्थना सभा एवं वाट्स ग्रुप पर फाइलेरिया के बारे में बच्चों को जानकारी दी जाएगी और दवा खाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।जिलाधिकारी ने कहा कि फाइलेरिया शरीर को दुर्बल ओर कुरूप बनाने वाली बीमारी है। यह दीर्घकालिक विकलांगता विश्व का दूसरा प्रमुख कारण है। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों से कहा कि इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता बनाए रखें। दो वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाएं एवं अति गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्ति को छोड़कर लगभग 22,86,493 लोगों को दवा खिलाई जाएगी। बैठक में सीडीओ घनश्याम मीणा, डीडीओ वीरेंद्र सिंह, सीएमओ डा. श्रीकांत शर्मा मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने