अंबेडकरनगर
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जनपद में गोवंश की भयंकर दुर्दशा देखने को मिली है. उत्तर प्रदेश सरकार गौशालाओं में गायों की सेवा के लिए बड़ा बजट दे रही है, ताकि उन्हें भूसा, हरा चारा और गुड़ चना खिलाया जा सके. लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लाख कोशिशों के बाद भी गायों की सेवा के बीच में भ्रष्टाचारी आ रहे हैं और शासन से आने वाले पैसे को खा जा रहे हैं.पशु डॉक्टर नगर पंचायत ग्रामीण क्षेत्रों मे नहीं जा रहे हैं. इसके साथ ही अगर गौशाला में कोई जानवर मर जाए तो उसे उठाया नहीं जाता है. जबकि गौशाला के रखरखाव के लिए लोगों को वेतन भी दिया जाता है. सैदपुर भीतरी कान्हा गौशाला में लगभग 145 गोवंश हैं.सरकार की ओर से इसी संख्या के आधार पर फंड भेजा जाता है. लेकिन इन गोवंश केंद्रो की पूरी व्यवस्था चरमराई हुई है.
गौशालाओं में जमीनी स्तर पर व्यवस्था चरमरा गई है. कान्हा गौशाला सैदपुर भीतरी में तो इतना दलदल है कि उन्हें बैठने की जगह नहीं है, जब वह मैदान में जाती हैं तो दलदल में धंस जाती हैं. लगातार इन केंद्रों पर गायों की मौत हो रही है. कुछ गोवंश मरने के पश्चात जेसीबी द्वारा गड्ढा खोदवाकर उस में डलवा दिया गया जो कि बुरी तरह से दुर्गंध क्षेत्र में फैला रहे हैं इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. ऐसा भी नहीं है कि शासन से बजट में कोई कमी हो. यही नहीं यहां तो गौशालाओं में सफाई कर्मियों को लगा दिया गया है। पूछताछ में यह पता चला मेवालाल जो कि रुकनुद्दीनपुर में सफाई कर्मी के पद पर तैनात है वह इस समय सैदपुर भीतरी स्थित कान्हा गौशाला में कार्यरत है रमाकांत बसावा हाशिमपुर अनिल कुमार वर्मा कुर्की महमदपुर राम भरत छितौनी विवेक कुमार जमुनीपुर राम हुनर जमुनीपुर सियाराम बुढ़नपुर शेषराव उकरा अनिल मोर्य ओंकार चांदपुर भटपुरा यह सफाई कर्मी सैदपुर भीतरी गौशाला में कार्यरत है जब सफाई कर्मी गौशालाओं में गोवंश की देखरेख करेंगे तो क्षेत्र की सफाई किस आधार पर हो सकती है यह आप भली-भांति जान सकते हैं  विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से यह सब कार्य सुचारू ढंग से चल रहा है। डीएम साहब देखिए अपने गौशालाओं की हकीकत सब आपके द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बावजूद आपकी मंशा पर पानी फेरने पर लगे हुए हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने