बलरामपुर/डॉ. अतीव को शादी की शुभकामना हेतु ग्रीन गुरु जी ने भेट किया इंसुलिन व स्पाइडर लिली का पौध - पैतृक गांव लालपुर नौडीहा के डॉ. अशोक सिंह व डॉ. सुरेखा सिंह के पुत्र डॉ. अतीव सिंह,जिनका मुम्बई में हॉस्पिटल है, की शादी डॉ. एस. पी. सिंह, प्रिंसिपल, मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज,प्रयागराज व डॉ. मंजू सिंह की पुत्री डॉ. शिवांगी सिंह से सम्पन्न होने के पश्चात प्रीतिभोज के अवसर पर लालपुर नौडीहा में सम्मिलित होकर ग्रीन गुरु जी ने डॉ .अतीव सिंह को इन्सुलिन व रेड स्पाइडर लिली का पौध भेट कर नव जीवन मे प्रवेश करने की हार्दिक शुभकामना दी।
   साथ ही खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , जिला सदस्य ,नमामी गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति, मीरजापुर, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति, मड़िहान  द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2337 वें दिन के क्रम में सतावर के पौध का रोपण विद्यालय परिसर में विजय बहादुर के सहयोग से किया।
उमेश चंद्र तिवारी
हिन्दीसंवाद न्यूज़

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने