न्यायाधीशों ने संयुक्त रुप से जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण


         गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। कारागार का संयुक्त निरीक्षण माननीया अपर जनपद न्यायाधीश श्रीमती पूनम सिंह, माननीया मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट श्रीमती नेहा आनंद एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती प्रियंका सिंह अम्बेडकरनगर द्वारा किया गया। माननीया • न्यायाधीश त्रय द्वारा सर्वप्रथम महिला बंदियों से खानपान, बिस्तर, कोरोना जांच, चिकित्सा व्यवस्था, मुलाकात, पी.सी.ओ. से वार्ता तथा साफ सफाई के विषय में कोई शिकायत नहीं मिलने पर अत्यंत संतोष जताया एवं बन्दी माताओं से दूध, फल, एवं ऊनी वस्त्र आदि दिये जाने की सूचना प्राप्त की। संपूर्ण कारागार परिसर में सफाई व स्वच्छता के इंतजामात देखकर बहुत खुशी जाहिर की। पाकशाला की सुव्यवस्था देखकर उन्होंने भूरि-भूरि प्रशंसा की नवस्थापित रोटी मेकर मशीन से ताजी रोटियां हाथ में लेकर उनकी मुलायमियत और भली भांति सिंकी होने पर अति प्रशंसा की। कार्यरत समस्त बंदियों ने एप्रन व स्कल कैंप पहने हुए थे, उनके नाखून कटे थे। सर्वत्र इन्सेक्ट किलर चालू थे। कहीं भी मक्खी या मच्छर या बदबू का नामोनिशान न देखकर न्यायधीश महोदया को संतुष्टि हुई। बलिया के वयोवृद्ध बन्दियों से वार्ता की जिन्होंने कारागार की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया तथा बलिया जिले से बेहतर व्यवस्थाओं के विषय में अवगत कराया, संपूर्ण परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता तथा शांतिपूर्ण माहौल पर उन्होंने कारागार प्रशासन की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक श्रीमती हर्षिता मिश्रा, जेलर श्री गिरिजा शंकर यादव, डिप्टी जेलर, श्री राजेश कुमार व मुख्य चीफ़ हेड जेल वॉर्डर रामकिशुन समेत समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने