अंबेडकर नगर । जलालपुर नगर के आस्था के केंद्र श्री शीतला माता मठिया मंदिर पर तमाम श्रद्धालुओं की आस्था की धज्जियां उड़ाते हुए एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान न केवल मंदिर परिसर में खुलेआम नृत्य प्रस्तुतकर्ताओं द्वारा शराब पी गई बल्कि शराब की बोतल और गिलास समेत कचरा भी मंदिर परिसर में नल के पास ही फेंक दिया गया । गौरतलब है इसी नल पर हाथ मुह धोकर,श्रद्धालुओ द्वारा मंदिर में चढ़ाने के लिए जल भी लिया जाता है। ऐसे में इधर-उधर बिखरी गंदगी और शराब की बोतलों को लेकर मंदिर परिसर में जाने वाले श्रद्धालुओं में काफी रोष है।दर्शन के लिए आने आने वाले श्रद्धालुओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा की मंदिर में इस तरह की गंदगी फैलाना नैतिकता की दृष्टि से अपराध है यदि कमेटी चाहे तो सख्ती बरत कर ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है। मंदिर में शराब की खाली बोतलें इधर उधर फेंकी हुई अक्सर नजर आ जाती है,जोकि धार्मिक मान्यताओं पर चोट है। साथ ही शराबियों और नशेड़ियों के जमावड़े के चलते मंदिर में आने वाली महिलाओं में असुरक्षा का भय भी पनपता है।विगत दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा मुख्य मंदिर में शीतला माता की मूर्ति के ऊपर का चांदी का छत्र भी गायब कर दिया था।लोगों ने कमेटी से मंदिर प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त बनाने तथा इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने की मांग की है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने