डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की बैठक 



बहराइच। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के चयन के सम्बन्ध में मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में योजनान्तर्गत आनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार-विमर्श कर निजी भूमि पर मत्स्य पालन के लिए तालाब निर्माण के लिए 07 लाभार्थियों जिसमें 03 पुरूष व 04 महिलाएं तथा बृहद रि-सर्कुलेटरी सिस्टम के 01 लाभार्थी इस प्रकार कुल 08 लाभार्थियों की परियोजनाओं को प्रथम आवत, प्रथम पावत के आधार पर अनुमोदन प्रदान किया गया। 
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, एसडीएम सदर सौरभ गंगवार आईएएस, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु पीसीएस अमन देओल, सहायक निदेशक मत्स्य जितेन्द्र कुमार सहित जिला स्तरीय टीम के सदस्य, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपायुक्त मनरेगा, जिला कृषि अधिकारी, सहायक अभियन्ता लघु सिचाई, अधिशाषी अभियन्ता सिचाई विभाग, लीड बैंक प्रबन्धक, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र, प्रगतिशील मत्स्य पालक व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने