अम्बेडकरनगर (भीटी)। युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार की टैबलेट और स्मार्टफोन योजना के वितरण की सभी तैयारियां भीटी तहसील में पूरी की जा चुकी है।

इस संबंध में अपर जिला अधिकारी ने तहसीलों को भेजे गए अपने पत्र में अपेक्षा की है कि चेन्नई संस्थाओं के लाभार्थियों की सूची निर्धारित प्रारूप पर ससमय संकलित करा ली जाएं। आपूर्तिकर्ता नोडल एजेंसी से समन्वय कर समय से आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि स्मार्टफोन और टैबलेट के वितरण की एक कार्य योजना बना ली जाए ताकि लाभार्थियों को स्मार्टफोन टैबलेट का वितरण सुगमता पूर्वक तथा पारदर्शिता के साथ हो सके। टैबलेट स्मार्टफोन का वितरण जनपद के प्रभारी मंत्री/सांसद/विधायक की उपस्थिति में किया जाना है।

उपजिलाधिकारी भीटी दीपक कुमार वर्मा ने बताया कि बहुआकांक्षी योजना तकनीकी के लिए स्मार्टफोन टैबलेट वितरण की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इस कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए तहसील के वरिष्ठ कर्मचारी अमित कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने