अंबेडकरनगर। परिषदीय स्कूलों में चल रही कायाकल्प योजना की प्रगति जानने के लिए बीती देर शाम डीएम सैमुअल पॉल एन ने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जलालपुर शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर वाजिदपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय जलालपुर में प्रस्तावित कार्यों की जांच की। इस दौरान स्टीमेट में दिखाई गई लंबाई व चौड़ाई का दो विद्यालयों के कमरों की नाप में अंतर पाया गया। इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही विभागीय अधिकारियों को लापरवाही बरतने वाले जेई के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही दोबारा स्टीमेट बनाने को कहा।डीएम ने जलालपुर शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में कायाकल्प योजना की जांच की। इस दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर वाजिदपुर व उच्च प्राथमिक विद्यालय जलालपुर में डीएम ने जिन कमरों का कायाकल्प कराया जाना था, उसकी नाप करवाई। कायाकल्प के लिए बनाए गए स्टीमेट की पैमाइश व डीएम के सामने की गई नाप में अंतर आ गया। डीएम ने इस पर स्टीमेट तैयार करने वाले अवर अभियंता को कड़ी फटकार लगाई।अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित अवर अभियंता के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। साथ ही डीएम ने दोबारा सही तरीके से नाप कराकर स्टीमेट तैयार कराने का निर्देश दिया। डीएम के सख्त रुख से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय जलालपुर के भवन की छत टूटा हुई है। इस पर डीएम ने जेई को निर्देशित किया कि छत की मरम्मत कराते हुए अच्छे तरीके से प्लास्टर कराने का निर्देश दिया। कहा कि गुणवत्ता में मनमानी बर्दाश्त नहीं होगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने