जौनपुर: लाइन बाजार थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में निर्माणाधीन वाराणसी-लखनऊ फोरलेन पर बुधवार की शाम कार की टक्कर से बाइक सवार दामाद की मौत हो गई और श्वसुर घायल हो गए। हादसे से आक्रोशित लोगों ने शाम को लाइन बाजार थाने के पास वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग को जाम कर दिया। समझाने-बुझाने पर डेढ़ घंटे बाद रास्ता जाम समाप्त हुआ। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने कार क्षतिग्रस्त करने के साथ ही कुछ राहगीरों की पिटाई भी कर दी।

लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामनगर भड़सरा निवासी 32 वर्षीय सिकंदर सोनकर अपने श्वसुर जफराबाद थाना क्षेत्र के उतरगांवा निवासी 60 वर्षीय बांकेलाल सोनकर के साथ बाइक से नेवादा निवासी पन्ना लाल सोनकर के यहां शादी के लिए लड़की देखने गए थे। वहां से करीब साढ़े तीन बजे लौटते समय नेवादा गांव में ही निर्माणाधीन फोरलेन पर तेज रफ्तार कार (स्विफ्ट) ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे सिकंदर सोनकर की मौके पर ही मौत हो गई। बांकेलाल सोनकर घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक कार छोड़कर भाग गया। खबर लगते ही थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल बांकेलाल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस कार कब्जे में लेकर थाने लाई। हादसे से आक्रोशित रामनगर भड़सरा के सैकड़ों लोगों ने करीब साढ़े चार बजे थाने के पास वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रास्ता जाम कर दिया। भीड़ उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रही थी। एएसपी (सिटी) डाक्टर संजय कुमार, सदर तहसील के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, सीओ (सिटी) जितेंद्र दुबे के समझाने-बुझाने पर करीब छह बजे रास्ता जाम समाप्त हो गया। बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दंपती व पुत्र घायल

शाहगंज (जौनपुर): जिले की सीमा पर स्थित भेलारा गांव के पास बुधवार को दोपहर बोलेरो व बाइक में टक्कर हो गई। बाइक सवार 52 वर्षीय राजाराम उनकी 48 वर्षीय पत्नी सोनी व 25 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत निवासी अर्गूपुर कला घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय पहुंचाया गया। हालत गंभीर देखते हुए सोनी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने