NCR News:हरियाणा के रोहतक जिले की झज्जर चुंगी स्थित विजय नगर की बाग वाली गली में 27 अगस्त को हुए बबलू पहलवान परिवार हत्याकांड में रोहतक पुलिस ने आज कोर्ट में चार्जशीट पेश की है। महज 90 दिनों में चार्जशीट पेश कर पुलिस ने इस केस में इकलौते अभिषेक उर्फ मोनू को आरोपी बनाया है। अभिषेक के लिविंग फ्रेंड को क्लीन चिट दे दी है। आज मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अगली तारीख दे दी है। अगली तारीख 7 दिसंबर की है।एडवोकेट शिवराज मलिक आरोपी अभिषेक की तरफ से पैरवी कर रहे हैं। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में करीब 40 गवाह बनाए हैं। जिसमें डॉक्टर, पुलिस अधिकारी और कई आम आदमी शामिल हैं। हत्याकांड में पहलवान का इकलौता बेटा अभिषेक मुख्य आरोपित बताया गया है। हत्याकांड में प्रयोग किया गया पिस्तौल भी उसके पास से बरामद दिखाया गया है। यह हथियार मकान में ही रखा जाता था। पुलिस ने चालान में बताया है कि अभिषेक परिवार से अलग होकर अपने मन मुताबिक जिंदगी जीना चाहता था। उसे घर से पूरा खर्च नहीं मिल रहा था।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने