किसान सम्मान दिवस 23 दिसम्बर को

बहराइच 28 नवम्बर। भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस के अवसर पर 23 दिसम्बर 2021 ‘‘किसान सम्मान दिवस’’ के रूप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर जनपद एवं ब्लाक स्तर पर समुचित निष्ठा एवं गरिमा के साथ किसान गोष्ठी एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। जिसके मुख्य अतिथि के तौर पर मा. मंत्रीगण, जनप्रतिनिधि एवं अन्य विशिष्ठ व्यक्तियों को आमंत्रित किया जायेगा। ‘‘किसान सम्मान दिवस’’ कार्यक्रम एवं विकास गोष्ठी में कृषि एवं सम्बद्ध विभाग यथा सहकारिता, उद्यान, पशुपालन, दुग्ध विकास, रेशम एवं गन्ना विभाग द्वारा सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि ‘‘किसान सम्मान दिवस’’ के अवसर पर जनपद स्तर पर 23 दिसम्बर 2021 को मध्यान्ह 12ः00 बजे से फसल अनुसंधान केन्द्र, बहराइच में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें जनपद के सर्वोच्च उत्पादकता प्राप्त करने वाले कृषकों को सम्मानित किया जायेगा तथा कृषि एवं सम्बद्ध विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाये जायेंगे। इसी प्रकार प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर ‘‘किसान सम्मान दिवस’’ का आयोजन कर कृषकों को सम्मानित किया जायेगा। 
                           

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने