भारतीय पैरालंपिक खिलाड़ी दीपा मलिक बुधवार को बनारस पहुंची। दीपा ने कहा कि मैं यहां बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने आई हूं। हमें पैरालंपिक में जो ऐतिहासिक विजय मिली है, वह बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है। फिर आशीर्वाद लेकर भारत के मान-सम्मान को हम और आगे बढ़ाने का काम पैरा ओलंपिक के माध्यम से करेंगे।
दीपा मलिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिव्यांग जनों के लिए भारत में हो रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत में जो दिव्यांग जनों का कार्य हो रहा है, वह अत्यंत ही सराहनीय है। दुनिया के किसी देश के दिव्यांग जनों के लिए इतना कार्य नहीं हुआ, जितना भारत में हुआ है।उत्तर प्रदेश के संदर्भ में कहा कि जिस तरह से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिव्यांग खेल के लिए बजट का निर्धारण किया है, वह काबिले तारीफ कदम है। इससे दिव्यांग प्रतिभाओं को अवसर मिलेगा और उन्हें राष्ट्र की मुख्यधारा में लाने में सहायता मिलेगी।वाराणसी में खोले जा रहे चिंतामणि दिव्यांग स्पोर्ट्स एकेडमी खोले जाने की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से वाराणसी में दिव्यांग स्पोर्ट्स एकेडमी की स्थापना एक ऐतिहासिक कदम है, इससे भारत सहित पूर्वांचल के सभी जिलों के खेल दिव्यांग खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा। एकेडमी पूरी दुनिया के लिए एक मॉडल साबित होगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने